वली-ए-अस्र अंतर्राष्ट्रिय शोध केंद्र इमाम मेहदी (अ.स.) के बारे मैं जानकारी के लिय स्थापित पहला विश्वस्तरिय शोध केंद्र है,इसकी स्थापना 1993 मैं आयतुल्लाह बहरूल उलूम मीरदामादी ने दीनी मराजे हज़रात,हौज़े व यूनिर्वसिटी के उस्तादों और प्रोफेसरों की मदद से शुरू की थी और अब तक चल रहा है ।
इस केंद्र की निगरानी मैं इमाम मेहदी(अ.स.) पर काम करने वाले संस्थान चल रहे हैं
-इमाम मेहदी पर खु़सूसी किताब ख़ानें
इमाम मेहदी पर इंटरनेट साइट
- दूसरे दीनों और अक़ीदों के लिय शोध केंद्र
- सांसकृतिक व प्रकाशन संस्थान
- महदवियत सम्मेलन कमैटी
- आख़ेरूज़्ज़मान शोध कमेटी
अंतर्राष्ट्रिय शोध केंद्र की गतिविधियाँ
तालीमी दौरा करवाना,इमाम मेहदी (अ.स.)शिनासी की क्लासें,आलमी पैमाने पर महदियत शिनासी पर दस रोज़ा सम्मेलन (इजलास) करना,जिनके मौज़ू निम्न हैं.
- इमाम मेहदी (अ.स.) की मारेफत पर ग़ौरे फिक्र
- इमाम मेहदी (अ.स.) की दिगर दीनों मैं पहचान
- इमाम मेहदी (अ.स.) के वुजूद पर तेहक़ीक़ी गुफ्तगू
- ग़ैबत के दौरान आने वाली मुश्किलों की पहचानऔर नौजवानौं की सहीह तरबियत
- इमाम मेहदी (अ.स.) का इंतेज़ार और हमारी ज़िम्मेदारियाँ
- इमाम मेहदी (अ.स.) के ज़हूर के वक़्त दुनिया का हाल
- ज़हूर का सुनेहरी दौर और इमाम मेहदी (अ.स.) की हुकूमत
- इमाम मेहदी (अ.स.) और राह याफ्ता अफराद
- रजत या एक करीम हुकूमत
- दीगर वेब साईट पर इमाम मेहदी (अ.स.) की मोअर्रफी
- इमाम मेहदी (अ.स.) पर अदबियात
- इमाम मेहदी (अ.स.) की आलमी शिनाख़्त
- इमाम मेहदी (अ.स.) के इंतेज़ार मैं इसाई व पश्चिमी ममालिक
- इमाम मेहदी (अ.स.) और तेहज़ीब-ए-इस्लामी
- इमाम मेहदी (अ.स.) के बारे मैं किताबों की मोअर्रफी
- आलमी पैमाने पर राह याफ्ता अफराद की कांफ्रेंस जिसमे हिस्सा लेने वाले अफराद
- प्रोफेसर मोहम्मद कैरी लकेन होज़िन (अमेरिकी मुफ़क्किर)
- ङा. मोहम्मद तेजानी समानी( ट्यूनिसी लेखक मुफ़क्किर )
- प्रोफेसर स्टेविली क्लौङ (फ्रेंच राह याफ्ता मुफ़क्किर)
- इंजीनियर रोबेर्टो रूहुल्लाह आरकारी (इतालवी मुफ़क्किर )
- अल्लामा हसन मूसा शहाता (मिस्री उस्ताद-ए- अल अज़हर)
- ङा. ज़हीरूल हसन (अमेरिकी मुफ़क्किर)
- ङा.ऐमन अब्दुल ख़ालिक़ (मिस्री मुफ़क्किर)
- ङा.मोहम्मद वल्दमेन हरिश (उतरिशी मुफ़क्किर)
- ङा.इसाम अल इमाद(यमनी मुफ़क्किर)
- रोबेर्टो रा.को (इतालवी मुफ़क्किर )
- सालेह अल वरदानी (मिस्री मुसन्निफ़)
- इंजीनियरफ़ूजीरो लोमोनिको (इतालवी राहयाफ्ता)
- यूसुफ़ काबिसिफ़ (रूसी राहयाफ्ता)
- अब्दुस्सलाम ग़मीश (बेल्जियमी राहयाफ्ता)
- अली शेख़ (ईराक़ी मोहक़्क़िक़)
- मइकल बौस (अमेरिकी राहयाफ्ता)
- अबिदुल बाक़ी (अल्जज़ाएरी राहयाफ्ता)
- मोहम्मद नाज़िम ज़ीनालोफ़ (रूसी राहयाफ़्ता)
- इब्राहिम ज़िन्को(अफ्रीकि राहयाफ्ता)
- हसन शम्सूरी(मलेशियन राहयाफ्ता)
- अब्दुल वाहिद (रूसी राहयाफ्ता)
- शम्सुल आरिफ़ (इंङोनेशियाई राहयाफ्ता)
- ङा.अलीलिनिस्ताद (नार्वे राहयाफ्ता)
- हुसैन लाबिनयाल (जर्मनी)
- ङा.अली क्रुजर (जर्मनी)
- मोहतरमा कज़रूम (फातिमा) (रूसी राहयाफ्ता)
- मोहतरमा हसीना (ब्रितानवी राहयाफ्ता)
- मोहतरमा नुसरत बिन्ते मोहम्मद ईसा ( मलेशियन राहयाफ़ता)
- मोहतरमा ज़ैनब अल हिसी (जर्मनी राहयाफ्ता)
- और बहुत से मुफ़क्किर और राहयाफिता अफ़राद जो दुनिया के दीगर गोशोंमे रहतेहैं
- इमाम मेहदी (अ.स.) और आख़ेरी ज़माने की शिनाख़्त के लिय किताब खा़नों की बिना रखना
- तजुर्बेकार उस्तादों के ज़रिय दीगर अदियान पर तेहक़ीक़ी गुफ़्तगू
- इमाम मेहदी (अ.स.) की आलमी शिनाख़्त के लिय वेब साईट जो दुनिया की 16 बडी ज़बानों मैं चल रही हैं जिन पर इमाम मेहदी (अ.स.) के हारे मैं सवाल व जवाब का सिलसिला जारी है जो इन ज़बानों मैं है
अरबी,फारसी,इंग्लिश,फ्रेंच,इटेलियन,चीनी,तुर्की,स्पेनिश,हिंदी,बोसनियाई, ऊर्दू,इंडोनेशि,रूसी,बंगाली,आज़री,थाइ
इंशाअल्लाह यहसिलसिला 40 ज़बानों तक चलेगा
- इमाम मेहदी (अ.स.) पर ख़ुसूसी तक़ारीर और राहयाफ्ता अफ़राद की ज़बानी अर्ज़े हाल की CD बनाना,
- किताबों और मक़ालों (लेख) को छापना और अंदरूनी व बैरूनी ममालिक मैं भेजना
- शिया शिनासी के लिय दौरे कराना,अक़ाएद पर शाएस्ता गुफ़्तगू ऐज़ामें मुबल्लेग़ीन
- मकतबे इस्लाम और शियत की सहीह पहचान
- आलमी पैमानें पर महदवियत पर दस रोज़ा इजलास करावाना
- हौज़े और दानिशगाहों के उस्तादों के ख़िताब व दर्स
1-आयतुल्लाह शेख़ अब्दुल हुसैन ख़ुरासानी
2- आयतुल्लाह रहमानी हमदानी
3- आयतुल्लाह फ़क़ीह इमामी
4- आयतुल्लाह करीमी जहरमी
5- आयतुल्लाह मज़ाहेरी
6- आयतुल्लाह तबातबाई
7- हुज्जतुल इस्लाम महदीपुर
8- हुज्जतुल इस्लाम नज़री मुनफ़रिद
9- हुज्जतुल इस्लाम अली दवानी
10- हुज्जतुल इस्लाम इस्कंदरी
11- हुज्जतुल इस्लाम तबसी
12- हुज्जतुल इस्लाम मुआवनियान
13- हुज्जतुल इस्लाम वसीक़
14- ङा.असदी करमारूदी
15- ङा.नहावंदी
16- ङा.अंसारी
17-ङा.तैमूरी
- इल्मी और शाएस्ता मुफ़ीद मुनाज़राती का इनइक़ाद (संपन्न) ताके मकतबे इस्लाम और शियत की सही पहचान दिगर मज़ाहिब
और ग़ैर मुस्लिम दीन पसंद अफ़राद से शाएस्ता गुफ़्तगू ,इस सिलसिले मैं गुफ़तगू करने वाले अफ़राद
1- सूमियाकी (माहिरे अदियान व हार्ङवैयर इंजीनियर जापान)
2- मौलवी शैख़ अब्दिर्रहमान अली अल देलमी (ख़दीब व इमाम,अंबार इराक़)
3- क्रिस्टल (अली) ओङियनसून (इंजीनियर, स्वीङन)
4- लेनार्ट पीटर(अली)सूरीन (ङेनमार्क)
5- मोहतरमा दोरिस क्लूज़िन (जर्मनी)
- इमाम मेहदी (अ.स.) पर 2000 किताबों की कई ज़बानों मैं जमावरी जैसे..
1- अरबी
2- फारसी
3- इंग्लिश
4- फ्रेंच
5- ऊर्दू
6- रूसी
7- थाइ
8- स्वाहेली
9- गुजराती
- इन मोज़ूआत पर तक़रीबन 3500 किताबों
1- अक़ाएद व कलाम
2- फ़िक़्हो उसूल
3- तफ़सीर व हदीस
4- तारीख़ व रिजाल
5- मंतिक़ व फ़लसफ़ा
6- अदयान व मज़ाहिब
7- अख़लाक़
- 1000 से ज़्यादा दस्ती नुस्ख़े
- 8000 सीडी( CD ) जो इमाम मेहदी (अ.स.) के मोज़ू पर हैं
- 10 से20 शाबान तक दस रोज़ा महदवियत कांफ्रेंस के ज़रिय दुनिया के गोशे गोशे मैं इमाम मेहदी (अ.स.) की मारेफ़त को पहुँचाना, इस सिलसिले मैं दीनी मराजे किराम, मज़हबी तंज़ींमों,स्कूलों,कालेजों व दिगर आलमी इदारों से हमकारी करके इसे आलमी पैमाने पर मनाया जाय और जो इमाम मेहदी (अ.स.) की मोहब्बत को डाला जाय ताके जवानों को ग़लत राह से बचाया जा सके और उन्हे हिदायत दी जाय
- तहज़ीब-ए-महदवियत पर मब्नी इल्मी व तेहक़ीक़ी कमेटी का क़ियाम
- माद्दा परस्त(मेटेरियलिज़्म) की रद् मैं,मिखालेफ़ीन के शुब्हात के जवाब,इस्लाम,विलायत,महदवियत,इमाम मेहदी (अ.स.) के मुक़ामों मंज़ेलत के उनवान पर किताबों छापना
- अक़ाएद की मशहूर किताबों जो मोहक़्क़िक़-ए- अज़ीम, फ़क़ीह-ए-कबीर, उस्तादुल हुकमा वल मुतकल्लेमीन मोअल्लिम-ए-सालिस सैय्यद मोहम्मद बाक़र अल हुसैनी मीरदामाद(मुद्दा ज़िल्लाह) बानी-ए-इदारा-ए-फ़रहंगी इंतेशाराती बहारुल क़ुलूब
- इस मरकज़ के आईंदा प्रोग्राम
- इमाम मेहदी (अ.स.) से मुताल्लिक़ आडियो विङियो प्रोग्राम बनाना,गोल मेज़ कांफ़्रेंस कराना,जवानों के लिय क्वीज़
- टीवी प्रोग्राम तैयार करके सेटेलाईट चैनल्स को देना
- 313 शोबे पूरी दुनिया मैं क़ायम करना
हमारा हदफ़ इमाम मेहदी (अ.स.)की रज़ा को हासिल करना और क़ुरानो सुन्नत की पैरवी करना,इस्लाम के हक़ाएक़ और शियत की हकी़क़त को फैलाना ताके और क़ुरानो सुन्नत और सहीह-ए-आल-ए- मोहम्मद से जुडे रहें .